विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news बिलासपुर, मस्तूरी/ प्रदेश संयोजक छ.ग. कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग अरविंद लहरिया ने मां मनका देवी मंदिर बुटापारा वार्ड क्र-43, एवं ग्राम-पंचायत ढेका, व ग्राम-पंचायत भोथीडीह लावर, और ग्राम-पंचायत मानिकपुर में शारदीय नवरात्र पर्व के अवसर पर विभिन्न समिति पंडालों में जाकर महाआरती पूजन अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेशवासी एवं मस्तूरी विधानसभा वासियों के लिए सुख, शांति-समृद्धि एवंखुशहाली की कामना किया।इस अवसर पर अरविंद लहरिया प्रदेश संयोजक छ.ग. कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग, विनोद यादव, खेत्रों महानंद,अभिषेक साहू, श्रीमती आरती ठाकुर, सोनू चौहान, जीतू राज,तिलक नेताम, आदित्य नेताम, श्री चंदन केवट,रितेश तिवारी, नरेश मिश्रा, प्रकाश धुरी एवं क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता एवं वार्ड वासी व ग्राम वासी उपस्थित रहे।









