

आशीष ताम्रकार जिला ब्यूरो
धमधा क्षेत्र में अघोषित विघुत कटौती से किसान हो रहे हलाकान, किसानों ने सौंपा ज्ञापन-
Hindtimes news धमधा/ धमधा ब्लाक के अनेक गांवों में फरवरी मार्च के ओलावृष्टि से चना गेहूं की फसलों को हुई क्षति के लिए राहत राशि प्रदान करने की मांग को लेकर प्रभावित किसानों ने बाबा टेक सिंह चंदेल किसान नेता के नेतृत्व में धमधा के बस स्टैंड में अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख-हड़ताल शुरू कर दिया है

दोपहर 2.30 बजे तीन किसान भूख-हड़ताल पर बैठे अनशनकारी किसानों का मनोबल बढ़ाने के लिए सैकड़ों किसान इस अवसर पर मौजूद रहे उल्लेखनीय है कि किसानों के निरंतर आंदोलन करने के बाद कुछ गांव के प्रभावित किसानों को छोड़कर शासन प्रशासन द्वारा राहत राशि प्रदान की गई है बचे हुए किसानों को राहत राशि प्रदान करने की मांग को लेकर क्रमिक भूख-हड़ताल शुरू किया गया है जो राहत राशि का भुगतान होने तक जारी रहेगा कल दोपहर दूसरे किसान भूख-हड़ताल पर बैठेंगे आज भूख-हड़ताल पर बैठे अनशनकारी किसानों को माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया इसके पहले छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर बाबा टेक सिंह चंदेल किसान नेता, ढालू वर्मा अध्यक्ष किसान बंधु संगठन , आइ के वर्मा अध्यक्ष प्रगतिशील किसान संगठन , सतीश सिन्हा, भुवनेश्वर नेताम , भवानी सिन्हा, आत्मा साहू, रतिराम वर्मा, यशवंत चंदेल, हीरालाल चंदेल , सनत साहू, मदन वर्मा, गिरधर वर्मा, लेखराम वर्मा, इत्यादि किसान एवं किसान बंधु संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

