

विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news मस्तूरी/ वेदपरसदा। तहसील साहू संघ मस्तूरी के तत्वाधान में रविवार को रीपा परिसर वेद परसदा में हायर सेकन्डरी / हाई स्कूल 2024 में उत्तीर्ण प्रतिभावान छात्र / छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि – संजय साहू (अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (DSP) बिलासपुर) उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की शिक्षा से ही समाज का सुधार और विकास हो सकता है,इस लिए शिक्षा के क्षेत्र में अपने बच्चों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने व तैयारी करने की बात कही साथ साथ समाज उत्थान के लिए अनेक बात रखी, कार्यक्रम का अध्यक्षता डॉ. तिलकराम साहू (अध्यक्ष जिला साहू संध बिलासपुर) ने की,व विशिष्ट अतिथि कांति कुमार साहू (अध्यक्ष तहसील साहू संघ मस्तूरी)व
केंद्राध्यक्ष जगदीश साहू ,राजू साहू,रामचरण साहू, यादवेन्द्र साहू , एवं तहसील के पदाधिकारी रामेश्वर साहू,खोबराम साहू, गोपाल साहू, रमेश साहू, रामस्वरूप साहू, लक्ष्मी साहू, ओमप्रकाश साहू, रामकुमार साहू, रामचरण साहू, मेघनाथ साहू, केशव साहू जी उपस्थित रहे।

