विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes newsसीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करमा में जिले के सभी थाना प्रभारीयो को जिला पुलिस के जिला कप्तान रजनीश सिंह द्धारा आयोजित जन चेतना पथ कार्यक्रम में सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम करमा में हुआ lजन चेतना पथ के माध्यम से आम लोगो को जागरूक कर दैनिक जीवन में हो रही साइबर अपराध की घटना, बच्चो में नशे की लत, बेलगाम चलती स्पीड में गाड़ियां, बिना हेलमेट के गाड़ियां चलाना, शराब के नशे में वाहन चलाना आदि सब के बारे में जानकारी प्रदान की गई

लोगों ने सबसे अपने अपने परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली l यातायात से संबधी नियम,सुरक्षा कार्यक्रम आए लोगों ने अपने अपने घरों को सुधारने की पहल कर संकल्प लिया l अपराध पर नियंत्रण और यातायात समेत महिला अपराध व नशा मुक्ति को लेकर जिले में वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत करमा में इस ‘चेतना’ अभियान का रविवार को किया गया

साथ ही यातायात नियमों के प्रति लोग जागरुक हो इसके प्रयास किए जाएंगे। जन चेतना पथ कार्यक्रम में सीपत थाना प्रभारी कृष्ण चंद सिदार ने प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान करते हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि सामूहिक रूप से हम सबकी जिम्मेदारी के बिना अवैध शराब पर नियंत्रण,यातायात नियमों व सुरक्षा की जानकारी, होना जरूरी है l साथ ही साथ अपराध पर नियंत्रण और बच्चों के बेहतर कल के लिए प्रयास हो। अलग-अलग माध्यम से साइबर ठगी से लोगों को बचाने जागरुकता हम सबको होनी चाहिए l इस अवसर पर सरपंच राजकुमार कश्यप सीपत प्रेस क्लब पत्रकार हिमांशु गुप्ता,आशुतोष गुप्ता ओम गोस्वामी आरक्षक दिनेश कर्ष कोटवार महिला स्व सहायता समूह के सदस्य ग्राम के पंच सहित सैंकड़ों लोगों की उपस्थिति रही l







