ब्यूरो रिपोर्ट/जगदलपुर
Hindtimes news »बोधपाट थाना क्षेत्र के बलिराम कश्यप वार्ड में रहने वाली एक मुक्ती ने अपने प्रेमी की मौत से दुखी होकर हंसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती की मौत की खबर लगते ही परिजनों में मातम छा गया। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जानकारी देते हुए मृतका के मामा ने बताया कि उसकी भांजी ने बीती रात अपने चुन्नी को फांसी का फंदा बनाते हुए पखे से लटक गई, घटना को मृतका की माँ ने फन्दे में लटकते हुए देखा, जिसके बाद आसपास के लोगों से मदद मांगते हुए युवती को अस्पताल ले गए, जहाँ उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार मोहले के एक युवक के साथ मृतिका का प्रेम प्रसंग चल रहा, जहाँ शनिवार को युवक किसी की मरनी में कबरीस्तान
गया हुआ था, जहाँ पानी में नहाने के दौरान उसकी मौत हो गई, युवक के मौत की खबर पा कर युवती गहरे सदने में आ गई थी, दो दिनो से खाना भी नहीं खाई, इसके अलावा लमनी में कुछ वर्ष पहले एक प्रेमी जोडा ने पांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, अपने प्रेमी को याद करते हुए वही पर शाम को जाकर बैठ गई थी, बड़ी लंबी समय से युवती के मामा ने खीज कर घर लाया, राखी के दिन शाम को युवती ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतिका एकलौती बेटी थी, पिता का कुछ वर्ष पहले भी निधन हो चुका था जिसके कारण माँ बेटी एक किराए के मकान में रहकर अपना जीवन चला रहे थे, मृतिका 10 वी तक ही पढ़ाई की है।







