संवादाता विमल कांत
बिलासपुर मस्तूरी
Hindtimes news पी एम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार, बिलासपुर में स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अक्सर पर विद्यालय ने अपने पूर्व छात्र दीपक भारद्वाज को विशेष रूप से याद किया। विशेष कार्यक्रम शहीद दीपक भारद्वाज की विद्यालय में स्थित शहीद स्थल पर आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य एम के श्रीवास्तव ने शहीद दीपक भारद्वाज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

तत्पश्चात उन्होंने दीपक भारद्वाज का बहादुरी तथा शौर्य पर आधारित जीवन परिचय दिया। उन्होंने कहा कि शहीद दीपक भारद्वाज विद्यालय में सफल छात्र तो थे ही अपनी पुलिस सेवा में भी अपराधियों की घर पकड़ के लिए लोगों में लोकप्रिय थे। अपने कर्तव्यों के प्रति उनमें जज्बा तथा पूर्ण निष्ठा थी। मौत की परवाह न करते हुए नक्सली ऑपरेशन में शामिल हुए और मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।

हमारे लिए यह दुख और गर्व का क्षण है। इस अवसर पर मल्हार चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। एनसीसी तथा स्काउट गाइड के छात्रों द्वारा विशेष सम्मान दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राए, शिक्षणगण भी उपस्थित थे।







