विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news मस्तूरी। पत्रकारिता से जन सेवा की ओर कदम बढ़ाते हुए मस्तूरी किरारी निवासी स्व. श्री कलेश्वर सुमन पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत किरारी एवं निर्विरोध प्रथम सरपंच संघ अध्यक्ष मस्तूरी के पुत्र विजय सुमन लगातार 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को प्रशासन तक रखते एवं,उनको अवगत कराने का कार्य कर रहे थे, अब राजनीतिक में अपना कदम रख रहे हैं और मस्तूरी जनपद क्षेत्र क्रमांक13मस्तूरी,किरारी, कोसमडीह, मोहतरा से जनपद सदस्य की चुनाव लड़ने जा रहे हैं, पत्रकार के रूप में उन्होंने कई समस्याओं को उजागर किया है, लेकिन अब लोगों के समाधान का हिस्सा बनने जा रहें है। विजय सुमन को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और युवा साथियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है साथ ही सर्व समाज का भी आशीर्वाद मिल रहा है, और इसी का ही फलस्वरूप है कि वह अब जनपद सदस्य का चुनाव लड़ने जा रहे हैं।








