विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news मल्हार। जार्जिया डिजिटल यूनिवर्सिटी यूएसए द्वारा दिल्ली के एक होटल में मल्हार के युवा दवा व्यवसायी संजय तिवारी को फार्मासिटिकल्स एंड हेल्थकेयर मैनेजमेंट के लिए मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया गया। श्री तिवारी पिछले 20 वर्षों से दवा व्यवसाय से जुड़ हुए है इस दौरान मानव कल्याण की भावना को सर्वोपरि रखते हुए कोविड काल में सेवाएं दी थी, इसके अलावा समय समय पर जरूरतमंद लोगों को दवाइयां भी उपलब्ध कराया। डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर नगर के लोगो ने हर्ष व्यक्त कर श्री तिवारी की उज्वल भविष्य की कामना की है। दिल्ली से वापस आने पर नगर के डॉ हुलास देवांगन, हेमन्त तिवारी, राजा चौबे, केशर देवांगन, सुखनंदन श्रीवास, दिनेश वर्मा, कमल यादव, धर्मेंद्र सिंह, सनत पांडेय, संजय पांडे, बिक्कू पांडेय सहित सैकड़ों लोगों ने स्वागत कर बधाई दी।








