विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news मस्तुरी/एक युवक की अधजली लाश अर्धनग्न अवस्था में मिलने से मल्हार क्षेत्र के आसपास सनसनी फैल गई है घटना की सूचना आसपास के खेत में दवाई छिड़काव कर आ रहे किसानों ने मल्हार चौकी पुलिस को दी तत्काल मौके पर पहुंची और घटना स्थल की तफ्दीश में लगी हैं ग्राम बकरकुदा के बड़े नहर सरसेनी मार्ग के पास एक युवक अधजली अवस्था में पड़ा हुआ मिला सिर में भी चोट के निशान दिखाई दे रहा है जिसके बाद आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई पुलिस लाश की पहचान करने के लिए आसपास के लोगो से पुछताझ कर रही हैं मृतक युवक की पहचान युवराज (बंटी)सिंह पिता विनोद सिंह ग्राम नेवारी का रहने वाला है फिलहाल पुलिस ने लाश को देखकर युवक की हत्या की आशंका जताई है, पीएम रिपोर्ट आने के पश्चात् ही इसका खुलासा हो सकेगा फोरेसिक और डॉग स्क्वाड टीम को पुलिस ने सूचना दे दी है








