

विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news बिलासपुर।बिलासपुर मंगला चौक (न्यू स्मार्ट रोड) स्थित श्री विजय वंदना हॉस्पिटल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च सेंटर का शुभारंभ सोमवार को शानदार गरिमामय पूर्वक किया गया। अस्पताल के डायरेक्टर छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध न्यूरोसर्जन हमारे सतनामी समाज के गौरव डॉ. विजय कुमार कुर्रे एवं डॉ. श्रीमती गणेश्वरी कुर्रे तथा उनकी समस्त चिकित्सा टीम को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं..
आज उद्घाटन अवसर पर आमंत्रण पर छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के.पी. खण्डे , पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरबंस जी, उच्च न्यायालय बिलासपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता जे.के. शास्त्री जी, डॉ. जे. आर. सोनी, आर. के गेदलें, कपिल भारद्वाज, . आर.बाघमारे, चेतन चंदेल, सुंदरलाल जोगी, नंदू मारकंडे सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा अनेकों राजनेतागण बधाई देने पहुंचे।
इस अवसर पर डॉक्टर साहब के परिजन सेवाराम कुर्रे , श्रीमती कीर्तिन कुर्रे ,डी.एस. पात्रे , श्रीमती उत्तरी देवी पात्रे , बाबा पात्रे , शशि पात्रे , आशा पात्रे सहित उनके परिवार के सभी सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित थे।
सभी को बहुत- बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं…
जय जय सतनाम.


