आशीष ताम्रकार जिला ब्यूरो।
Hindtimes news दुर्ग/धमधा ब्लॉक के संकुल मेड़ेसरा में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत संकुल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें संकुल प्रशिक्षक श्री प्रवीण ताम्रकार ने ग्राम परसदा, सगनी, कोड़िया और मेड़ेसरा के स्वयंसेवी शिक्षकों को बड़े सरल और सहज रूप से असाक्षरो को साक्षर बनाने के पीछे क्या उद्देश्य है और उनको साक्षर करने के तरीके के बारे में बताया इस उल्लास कार्यक्रम में ग्राम के स्वयंसेवी शिक्षक, बच्चे और महिलाएं प्रशिक्षण में उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन संकुल प्राचार्य और संकुल समन्वयक ने किया प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षक श्री प्रवीण ताम्रकार के सानिध्य में संपन्न हुआ।








