आशीष ताम्रकार जिला ब्यूरो
Hindtimes news दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) वेदव्रत सिरमौर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय धमधा संजय पुंढीर दुर्ग के द्वारा अवैध शराब के कारोबार एवं नशा पर अंकुश लगाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में धमधा खैरागढ रोड, कलश मंदिर के पास घेराबंदी कर एक व्यक्ति टीवीएस स्कूटी स्ट्रीक क्रमांक CG 04 DV 2551 में शराब रखकर खैरागढ रोड होते हुए धमधा की ओर लेकर जा रहा है कि सुचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक पी. डी. चन्द्रा के निर्देश पर उप निरीक्षक श्रीराम पेन्ड्रो, आर. दिनेश डहरिया, आर. अरूण चौहान, आर. 61 विमल साहू, आर. प्रशांत साहू, आर रामसिंह पैकरा के रवाना होकर घटना स्थल पर आरोपी राजू साहू पिता तेजलाल साहू उम्र 32 साल सा. करेली थाना धमधा जिला दुर्ग (छ.ग.) के पास से एक प्लास्टिक के बोरी में रखे 40 पौवा देशी मदिरा मसाला कीमती करीबन 4400 रूपया एवं टीवीएस स्कूटी स्ट्रीक वाहन क्रमांक CG 04 DV 2551 कीमती करीबन 20000 रूपये जुमला कीमती 24400 रूपये को समक्ष गवाहन जप्त कर वजह सबुत पुलिस कब्जा में लिया गया। आरोपी सदर को गिरफ्तार कर प्रकरण अजमानतीय होने से गिरफ्तारी की सूचना परीजनो को दिया गया। आरोपी सदर को न्यायिक ज्युडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय दुर्ग भेजा गया।








