विमल कांत की रिपोर्ट
भाषाओं की मूल भाषा हिंदी -दामोदर कांत
Hindtimes news मस्तूरी/ संत जोसेफ उच्चतर माध्यमिक शाला भनेशर जयरामनगर मे मनाये गए हिंदी दिवस कार्यक्रम जिसमे मुख्यातिथि जनपद सभापति दामोदर कांत ने सभा को संबोधित करते हुए हिंदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा की
“भारतीय भाषाओं में केवल हिंदी ही एक ऐसी भाषा है जिसे राष्ट्रभाषा के रूप में अनुप्रयोग किया जाता है क्योंकि यह अधिकांश भारतीयों द्वारा बोली भी जाती है इस मातृभाषा की सरलता, सहजता, स्पस्टता के कारण हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के भी सारे प्रसासनिक कार्य भी हिंदी मे ही क्रियांवित होते है साथ ही सभी को हिंदी दिवस की बधाई दीया कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चो की उज्जवल शैक्षणिक भविष्य हेतु शुभकामना दिये
जिसमें अजय शर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता, कुशल पटेल जिला अध्यक्ष पटेल समाज , रमेश सुमन जी, शिवाराय, मनीष , संस्था के फादर प्रमोद बड़ा, वरिष्ठ शिक्षक द्विवेदी सर, पटेल सर , साहू सर, व सम्माननीय शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र-छात्राओं का उपस्थिति रहा!








