आशीष ताम्रकार जिला ब्यूरो
Hindtimes news दुर्ग। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अचानक दुर्ग केंद्रीय जेल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पुरुष और महिला बंदी गृह का निरीक्षण करते हुए वहां दी जा रही बुनियादी सुविधाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण में विजय शर्मा ने जेल अधीक्षक से बंदियों और विचाराधीन कैदियों की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जेल अधीक्षक ने बताया कि कैदियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है,

ताकि वे जेल से रिहा होने के बाद आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में बेहतर जीवन यापन कर सकें।उप मुख्यमंत्री ने कैदियों से भी बातचीत की और उनके व्यवसायिक प्रशिक्षण के अनुभव के बारे में पूछा। कैदियों ने जेल की व्यवस्थाओं और प्रशिक्षण की सराहना की, यह बताते हुए कि उन्हें अच्छे कार्य करने पर प्रोत्साहित भी किया जाता है। अधीक्षक ने यह भी बताया कि कैदियों को उनके कार्य के लिए आमदनी दी जाती है। निरीक्षण के दौरान दुर्ग शहर के विधायक गजेन्द्र यादव, डोमनलाल कोरसेवाडा, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, जिला पंचायत के CEO अश्विनी देवांगन, डिप्टी कलेक्टर मुकेश रावटे और CMHO डॉ. मनोज दानी समेत अन्य अधिकार उपस्थित थे







