विमल कांत-मस्तूरी,बिलासपुर
Hindtimes news मस्तूरी/विधानसभा क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम- लोहर्सी सोन में शिक्षक अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विधायक लहरिया ने माता सरस्वती जी छायाचित्र पर माल्यार्पण अर्पित दीप प्रज्ज्वलित कर पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया गया और विधायक ने स्कूल का निरीक्षण किया।

इसके उपरांत स्कूल प्राचार्य ने पांच मांगे रखी और विधायक ने सड़क, पेयजल, बिजली समस्या को लेकर विधानसभा में बात रखने की बात कही तत्पश्चात मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ सभी गुरु जनों स्वागत के साथ विद्यालय प्रांगण में छात्र-छात्राओं के द्वारा लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति। साथ ही सेवानित शिक्षकों का भी साल और श्रीफल शील्ड के स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी, पी पी पांडे अदानी एसीसी ग्रुप, संतोष दुबे विधायक प्रतिनिधि,संजीव पांडे, अध्यक्ष विकास मंच मल्हार, सुनील तिवारी जी जनपद सदस्य प्रतिनिधि, श्रीमती राजेश्वरी रंजीत भानु सरपंच, जगदीश तिवारी,सुजीत साहू,लखनलाल कोशले जी अध्यक्ष शाला समिति, सुजीत कुमार, शिवम साहू,रामाधार गंधर्व, श्याम चिंतामणि दुबे,बिहम साहू,मोहित टंडन,राम कुमार साहू एवं स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राएं एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।








