मस्तूरी मल्हार से विमल कांत
Hindtimes news पी.एम.श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार में एक अतिथि गृह का भूमि पूजन विद्यालय के प्राचार्य एम के श्रीवास्तव एवं ए.सी.सी अडानी फाउण्डेशन परिवार के सदस्यों के द्वारा किया गया अतिथि गृह का निर्माण एसीसी फाउण्डेशन के द्वारा कराया जा रहा है अतिथि गृह में एक हॉल, एक कमरा तथा दो शौचालय का निर्माण किया जाएगा अतिथि गृह मुख्य रूप से विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावकों के लिए निर्मित किया जा रहा है इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य समस्त कर्मचारी तथा एसीसी (चिल्हाटी) परिवार के सदस्यगण पी.पी. पाण्डेय, सुजित साहू भी मौजूद थे।









