राकेश साहू
Hindtimes news जांजगीर चांपा///मूलमुला।थाना प्रभारी मुलमुला के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलमुला थाना के अंतर्गत दो व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है वह इस प्रकार से है मूलमुला थाना अंतर्गत ग्राम कोसा कोटवार राजेश चौहान पिता खोलबहरा चौहान के द्वारा थाना को सूचना दिया कि एक व्यक्ति अज्ञात कोसा नहर में बहकर आया है उसकी लाश जिसकी सूचना मिलते ही थाना से स्टाफ रवानगी कर लाश को बाहर निकल गया निकालने के पश्चात पता चला कि जो अज्ञात व्यक्ति है इसका नाम बटुक लाल उर्फ मुटुकलाल के नाम से पहचान हुई क्योंकि मृतक विकास ढाबा मुलमुला में रहकर काम करता था मंदबुद्धि का था जिसकी सूचना अपराध क्रमांक 54 / 24 दिनांक 5 अगस्त 2024 को अपराध पंजीबद्ध कर मर्ग कायम किया गया संबंधित मृतक का अवलोकन करने पर ऐसा लगता है कि किसी ने हत्या कर नहर में बहा दिया है क्योंकि सिर पर काफी गहरा चोट का निशान है ऐसा लगता है। वहीं दूसरी तरफ मूलमुला थाना के अंतर्गत ग्राम पकरिया में कुएं में डूबने से व्यक्ति की सूचना थाने को मिली संबंधित मृतक का नाम एवं मृतक का सूचना दाता मोतीलाल कश्यप पिता चमरू लाल कश्यप के द्वारा सूचना दी गई की कुएं में मरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जिसकी पहचान हर प्रसाद कश्यप पिता मोतीलाल कश्यप के रूप में हुई उम्र 25 वर्ष मृतक की अपराध क्रमांक 55 /24 दिनांक 5 अगस्त 2024 में अपराध दर्ज कर मर्ग कायम किया गया।







