विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes मस्तूरी थाना अंतर्गत मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम सरसेनी में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने पर परिजनों से हत्या का मामला बताए जाने पर मल्हार चौकी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करने के लिए संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने पर दो आरोपियों श्याम सुंदरनिषाद अंकित कुमार निषाद सरसेनी निवासी ने घटना को अंजाम देने स्वीकार की आरोपियों ने पूछताछ में जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने वाले आरोपी पर चौकी मल्हार पुलिस का प्रहार गंभीर धाराओ के तहत अपराध दर्ज कर किया गया कार्यवाही के चंद घंटो के अन्दर तत्काल कार्यवाही कर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह के निर्देश कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झॉ एवं उप पुलिस अधीक्षक अनुविभाग मस्तुरी लालचन्द मोहले के मार्ग दर्शन में तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी मल्हार ओंकारधर दीवान व मनोज राजपूत,अभिजीत कुर्रे ने आरोपी अंकित कुमार निषाद पिता मनोज निषाद निवासी ग्राम सरसेनी के श्यामसुन्दर निषाद पिता तिवारी केंवट से पुछताछ करने पर दोनो ने अपने ऊपर लगे आरोप को स्वीकार किये जिस पर आरोपियो द्वारा अपराध स्वीकार करने गिरफ्तार किया गया न्यायलय पेश किया गया था जहां से आरोपियो को जिला केन्द्रीय जेल बिलासपुर भेजी गयी








