विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news प्रकृति ही ईश्वर है ईश्वर ही प्रकृति है अपने आने वाले कल को स्वस्थ रखना है तो धरती को हरा भरा रखना होगा धरती हरा भरा तभी रहेगी जब हम सब एक पेड़ लगायेगें।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के अभियान “एक पेड़ मां के नाम” के तहत आज मस्तुरी विधानसभा के मंडल मल्हार के विभिन्न ग्रामो तथा नगर पंचायत मल्हार मे वृक्षारोपण किया गया। सेवा सहकारी समिति मल्हार के धान खरीदी केंद्र परिसर तथा ग्राम पंचायत चकरबेढ़ा के पंचायत भवन परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम कर पेड़ लगाया गया।ग्राम डोमगांव ओखर,सुकुलकारी पचपेड़ी बुढीखार धुर्वाकारी कटहा व जलसो मे भी भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सैकड़ो की संख्या मे वृक्षारोपण कर प्रकृति को स्वस्थ हराभरा रखने का संकल्प लिया तथा पौधे की देखभाल कर उसे संरक्षित रखने का आग्रह किया।
इस अवसर मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह उपाध्यक्ष देवचरण यादव महामंत्री राजकुमार वर्मा कोषाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय चकरबेढ़ा सरपंच श्रीमती शशि घोष,पार्षद मिथुन यादव रामफल कांत प्रबंधक राजबहादुर आशिष सिंह सचिव हरीश घृतलहरे,बुथ अध्यक्ष श्याम घोष प्रवेश घोष,बलराम टंडन नवीन घोष आशा मनीषा पीली बाई सतीष मुन्ना सहित सभी कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित हुए







