

विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news मस्तूरी । ग्राम बकरकूदा में शारदा स्व सहायता समूह के तत्वाधान में शुद्ध शीतल प्याऊ घर का उद्घाटन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य ज्वाला प्रसाद बंजारे रहे,प्याऊ घर का उद्घाटन फीता काट कर शुभारंभ किया गया,उन्होंने अपने संबोधन में कहां कि यह नेक काम है और यह पहल हर गांव के मुख्य मार्गों में होना चाहिए,प्यासे को पानी पिलाने से बहुत ही पुण्य के काम होता है। इसमें राहगीरों को बहुत लाभ मिलेगा और यह नेक पहल है इस कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच काजल जितेंद्र भास्कर,एवं संचालक दिलीप भार्गव ,स्व सहायता समूह के अध्यक्ष श्रीमती दरस बाई , उपाध्यक्ष अनीता यादव पंचगण निखिल पाटले,किशोर रात्रें, रामेश्वर जोशी, भंवर यादव, छत्ते यादव,एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।



