

Hindtimes news नगर पंचायत नरियरा की परिषद की प्रथम बैठक दिनांक 21/03/2025 को संपन्न हुआ। जिसमें नरियरा नगर के विकाश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया। साथ नगर पंचायत नरियरा में पी आई सी का गठन सात दिवस के भीतर अध्यक्ष द्वारा नही किया गया था। उक्त मीटिंग में इसका विरोध भाजपा के सभा पार्षदों द्वारा किया गया। तथा बैठक में अध्यक्ष महोदय एवं मुख्य नगरपालिका पालिका अधिकारी द्वारा स्वीकार किया गया कि अभी तक पी आई सी का गठन नहीं हो पाया है। चुकी समय निकल जाने पर नगरीय निकाय अधिनयम के अनुसार आगे समिति गठित की जाएगी ऐसा मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा बताया गया। इस पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर महोदय जांजगीर एवं एस डी एम अकलतरा को शिकायत भाजपा पार्षदों द्वारा किया गया है ताकि पी आई सी का गठन गलत तरीके से बैक डेट पे न हो और नियमानुसार पी आई सी गठन की मांग भाजपा पार्षदों द्वारा की गई है।

