विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news मस्तूरी।बिलासपुर युवा कांग्रेस जिला संयोजक मनीष सिंह ने कहा है कि बिलासपुर जिला मुख्यालय तथा मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र जिस तरीके से बिजली गोल हो जाने की समस्या बनी हुई है उसे न केवल क्षेत्र मे किसानो ही प्रभावित हो रही है बल्कि आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है लोगो के घरो मे कीमती विघुत से चलने वाले समान खराब हो रहे है क्षेत्र मे पावर कट की समस्या बनी हुई है जिससे आम जन बहुत ही परेशानी का सामना करना पड रहा है ।।







