विमल कांत
Hindtimes news सेवा सहकारी समिति ओखर.पं.क्रं. 1052 में नवनियुक्त प्राधिकारी राजकुमार साहु को नोडल अधिकारी के सहमति से संस्था प्रबंधक ने कार्यवाही कर प्रभार दिया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजकुमार साहु अधिकारी ने कर्मचारियों को धान खरीदी में किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए धान खरीदी की केंद्रों में उचित व्यवस्था धान तौल,रखरखाव तथा धान की उठाव उचित समय पर करवाने हेतु निर्देशित किया साथ ही वरिष्ठ किसानों का सम्मान किया मंडल अध्यक्ष राजकुमार साहु ने भाजपा जिला नेतृत्व तथा प्रदेश नेतृत्व की जिम्मेदारी के लिए आभार जताया तथा उम्मीदों पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया इस अवसर पर वीरेंद्र पांडे, पोलेश्वर साहू,रामखेलावन यादव,भोगेश,डॉ भानु प्रताप पटेल, संस्था प्रबंधक धनसाय, बलराम साहू, कृष्ण कुमार साहू,विजय साहू, सुरज पटेल,रवि सहित किसान तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।









