

विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news बिलासपुर। बिलासपुर सांसद तोखन साहू का केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद प्रथम बिलासपुर आगमन पर समर्थकों ने किया जगह-जगह अतिसबाजी और फूलमाला भेट कर स्वागत वही पवन अग्रवाल ,बसंत अग्रवाल ,अश्वनी यादव, दुर्गेश पांडेय,वैभव अग्रवाल आदि उनके समर्थकों के लिंक रोड स्थित निवास पहुंचने पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू को लड्डुओं से तोलकर कर स्वागत किया।



