विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news मस्तूरी/ ग्राम पंचायत – जांजी में मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया जी के अथक प्रयास से ग्राम पंचायत – जांजी में सी.सी सड़क निर्माण कार्य के लिए लगभग 70 लाख रूपये की राशि एनटीपीसी द्वारा सीएसआर मद से स्वीकृति प्रदान किया गया जिसका आज भूमि पूजन का कार्यक्रम किया। मस्तूरी विधायक ने अपने उद्बोधन कार्यक्रम में कहा कि आगे भी इसी तरह संपूर्ण मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र का विकास कार्य करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। ग्राम के समस्त नागरिकों ने विधायक जी का आभार व धन्यवाद एवं खुशी जाहिर की जिसमें इस कार्यक्रम में मस्तूरी के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री दिलीप लहरिया जी, एवं एनटीपीसी के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्राम – जांजी के सरपंच, उप सरपंच एवं सम्माननीय, जनप्रतिनिधि, व नागरिक गण उपस्थित रहे।









