Hindtimes news बरतोरी जनपद पंचायत बिल्हा द्वारा पूर्व में बिना मुनादी और बिना जानकारी के मनमानी करते हुए बंधुवा तालाब का मछली को मारता रहा विषयांतर्गत लेख है कि ग्राम पंचायत बरतोरी में स्थित बंधवा तालाब है वही पर बजरंग मधुवा समिति को ग्रामीणों के बिना जानकारी के प्रस्तावित कर दिया, गया है जबकि उक्त समिति का कोई पंजीयन नही है। साथ ही ग्राम बरतोरी में पहले से दो पंजीकृत मछुआ समिति मछली पालन का कार्य करते आ रही है। इस संबंध में पूर्व पारित जनपद पंचायत को कृषि स्थायी समिति द्वारा आबंटित बधवा तालाब को बजरंग मछुआ समिति को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर है, उसके बाद भी जनपद पंचायत द्वारा मतस्य विभाग बिल्हा कृषि स्थायी समिति मनमानी करते हुये उक्त बंधवा तालाब को बजरंग मछुआ समिति बरतोरी को दिनांक 18.06.2025 को पट्टा लीज पर दिया गया है जो कि नियम के विरुद्ध है।कलेक्टर से अपील किया है कि नियम विरुद्ध किये गये बंधवा तालाब की रजिस्ट्री को निरस्त करने को लेकर बिलासपुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ग्रामीणो का कहना है कि वर्तमान में पंजीकृत मछुआ समूह को नियमानुसार लीज पर दिया जाये तथा दोषियों के उपर दंडात्मक कार्यवाही करने की गुहार लगाई गई है








