

विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्यों के सहयोग से बहुत जल्द निःशुल्क कोचिंग सेंटर का प्रारंभ जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे ने कहा कि मैं पूरे क्षेत्र में बहुत जल्द कोचिंग सेंटर का शुभारंभ करूंगा यह पहल राजनीति सोच में पहला पहल है और ईश्वर की कृपा से मै अच्छे काम के लिए प्रतिबद्ध हु, जिसमें ऐसे ग्रामीण बच्चों को लाभ मिलने जा रहा जो संसाधन विहिन है अगर खासकर देखा जाए तो इस सुदूरवर्ती जगह में अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रहा है , इसी को देखते हुए इस पूरे क्षेत्र में कोचिंग सेंटर के प्रारंभ लगभग अप्रैल तक होने की पूर्ण कोशिश में


