

विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news24x7 मस्तूरी। त्रिस्तरी पंचायत चुनाव का आज प्रचार प्रसार का आखिरी दिन है ,सभी प्रत्याशी अपनी अपनी प्रचार प्रसार में अपनी ताकत और शक्ति प्रदर्शन दिखाएंगे, इसी तारतम्य में मस्तूरी जनपद क्षेत्र क्रमांक 13 से खड़े पत्रकार विजय सुमन भी अपनी प्रचार प्रसार में अपनी शक्ति प्रदर्शन दिखाएं, और अपनी चुनाव चिन्ह ट्रैक्टर चलाता किसान छाप के थीम पर मस्तूरी में आज दर्जनों ट्रैक्टर रैली निकाल कर प्रचार प्रसार करेंगे, आज इनकी रैली करारी के लटेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण से सुबह 10:00 बजे प्रारंभ होगा भगवान लटेश्वर नाथ के पूजा अर्चना करने के बाद उनका आशीर्वाद लेते हुए उनके सभी समर्थक किरारी से मस्तूरी कोसमडीह,मोहतरा होते हुए मस्तूरी में सम्पन्न होगा,विजय सुमन ने आशीर्वाद रैली में शामिल होने के लिए जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 मस्तूरी, किरारी, कोसमडीह, मोहतरा, के अपने समस्त देवतुल्य आम जनों से अपील भी किया है कि इस आशीर्वाद रैली में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान करते हुए समर्थन करें ।


