

विमल कांत की रिपोर्ट

Hindtimes news24x7 मल्हार नगर पंचायत के मेला चौक में भाजपा की विजय संकल्प रैली के उमड़ा जन सैलाब उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जब सभा को संबोधित किया तभी नगर पंचायत मल्हार की जनता ने भाजपा को जिताने के लिए संकल्प लिया पिछले चुनाव में सिर्फ जनता ने एक वोट डाला था लेकिन भाजपा की सरकार ने इस बार दो वोट डालने का फैसला दिया है

पहले कमल फिर कमल का बटन दो बार दबाना है पीछले वर्ष कांग्रेस ने आपका अधिकार छीना था और जोड़ तोड़ कर कांग्रेस अपना अध्यक्ष बना लिए हमारी सरकार ने लगभग 60 करोड़ के रुपए का घर घर पानी पहुंचने का कार्य किया और एक वर्ष में विष्णु देव की सरकार ने किया हैं पांच साल में कांग्रेस ने पैसा नहीं दिया है भाजपा की सरकार आते ही महिलाओं को महतारी वंदना के लाभ मिला 3100 क्विंटल धान खरीदा आवास का फॉर्म भरा रहा है मिलेगा पट्टा मिलेगा आप जनता अब अरुण साव 16 कमल मांगने आया हु कहा
शपथ दिलाने खुद आऊंगा दूसरा वादा कमल खिलके दो विकास कार्य करेंगे


