नगर पंचायत मल्हार में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किए सुभद्रा सोनू तिवारी ने नामांकन रैली में उमड़ा लोगों का जन सैलाब

विमल कांत की रिपोर्ट

Hindtimes news नगर पंचायत मल्हार में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी सुभद्रा सोनू तिवारी की नामांकन रैली ऐतिहासिक जनसैलाब की गवाह बनी। पूरा नगर उनके समर्थन में उमड़ पड़ा, हर गली-मोहल्ले में उनके समर्थन में नारे गूंजे, और लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ नामांकन प्रक्रिया का शुभारंभ
निर्दलीय प्रत्याशी सुभद्रा सोनू तिवारी ने नामांकन भरने से पहले पुरातात्विक ऐतिहासिक स्थल मां डिडीनेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उनके साथ उनके पति सोनू तिवारी, परिवार के अन्य सदस्य, और बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। सुबह 11:00 बजे मंदिर में विधिवत पूजा-पाठ कर आशीर्वाद लेने के बाद, वहां से भव्य रैली की शुरुआत की गई। रैली में करीब 500 समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिनमें लगभग 300 महिलाएं और 200 पुरुष शामिल थे। पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ निकली यह रैली देखते ही देखते नगर के हृदय स्थल तक पहुंच गई। रैली में मौजूद समर्थकों ने नारे लगाते हुए पूरे जोश के साथ प्रत्याशी को समर्थन दिया।
रैली का भव्य आयोजन और नगरवासियों का उत्साह
रैली मंदिर रोड से निकलकर महामाया चौक, फिर बाजार चौक, और इसके बाद विभिन्न गली-मोहल्लों से होते हुए नगर पंचायत कार्यालय पहुंची। रैली के दौरान पूरे नगर में उत्सव जैसा माहौल था। समर्थकों ने फूलों की वर्षा कर और जयकारों के साथ सुभद्रा सोनू तिवारी का स्वागत किया।

संपूर्ण नगर पंचायत के लोग अपने घरों से बाहर निकलकर इस ऐतिहासिक रैली का हिस्सा बने। हर वर्ग—चाहे युवा हों, बुजुर्ग हों या महिलाएं—सभी में अपार उत्साह देखा गया। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में ढोल-नगाड़ों के साथ झूम रही थीं, वहीं युवा जोश के साथ “सुभद्रा सोनू तिवारी जिंदाबाद” के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे।
रैली में शामिल लोगों ने सुभद्रा सोनू तिवारी को अपार समर्थन देने का संकल्प लिया। उनके प्रति जनता का यह विश्वास इस बात का संकेत है कि नगर पंचायत चुनाव में एक नया इतिहास रचा जा सकता है।

सुभद्रा सोनू तिवारी, जो कि महिलाओं के उत्थान और नगर विकास के लिए कार्य करने का संकल्प लेकर मैदान में उतरी हैं, उन्होंने अपने संबोधन में कहा—

“यह चुनाव केवल मेरा नहीं, बल्कि नगर की जनता का चुनाव है। मैं नगर के हर व्यक्ति की बेटी, बहन और परिवार का हिस्सा हूं। मेरा उद्देश्य मल्हार को एक आदर्श नगर बनाना है, जहां हर व्यक्ति को समान अवसर मिले, महिलाओं का सशक्तिकरण हो, और युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध हों।”

समर्थकों ने रैली को बनाया भव्य आयोजन

रैली के दौरान पारंपरिक मनमोहन मांदर की थाप पर नाचते-गाते समर्थकों ने माहौल को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया। जगह-जगह पर रैली का स्वागत किया गया और स्थानीय लोगों ने जलपान की भी व्यवस्था की।

रैली में खासकर महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। बड़ी संख्या में महिलाएं सुभद्रा सोनू तिवारी के समर्थन में सड़कों पर उतरीं, जो दर्शाता है कि वे महिलाओं के बीच एक सशक्त नेतृत्व के रूप में उभर रही हैं।

नगर के प्रमुख समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों ने भी रैली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कहा कि—

“सुभद्रा सोनू तिवारी जैसी शिक्षित और जागरूक महिला को नगर पंचायत अध्यक्ष बनाना समय की मांग है। वे महिलाओं, गरीबों, और समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर दाखिल किया नामांकन

भव्य रैली के साथ नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर सुभद्रा सोनू तिवारी ने विधिवत रूप से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके पति सोनू तिवारी, परिवार के अन्य सदस्य, और भारी संख्या में समर्थक उपस्थित थे।

नामांकन दाखिल करने के बाद समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा—

“यह चुनाव मेरे लिए जनसेवा का एक अवसर है। मैं राजनीति में बदलाव लाने आई हूं, जहां केवल विकास की बात होगी, पक्षपात और भ्रष्टाचार की नहीं। जनता ही मेरी ताकत है, और मैं हमेशा उनके हित के लिए काम करूंगी।”

नगर में चर्चा का विषय बनी नामांकन रैली

नगर पंचायत मल्हार में यह रैली एक ऐतिहासिक घटना बन गई है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, जिस तरह से सुभद्रा सोनू तिवारी को जनसमर्थन मिल रहा है, इससे स्पष्ट है कि वे मजबूत दावेदार के रूप में उभरी हैं।

नगर के वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि—

“हमने पहली बार देखा कि कोई निर्दलीय प्रत्याशी इतनी बड़ी संख्या में जनसमर्थन जुटा पाया है। यह इस बात का संकेत है कि नगर की जनता पारंपरिक राजनीति से अलग हटकर नए नेतृत्व को मौका देना चाहती है।”

जनता ने किया बदलाव का संकेत

सुभद्रा सोनू तिवारी की नामांकन रैली ने नगर में राजनीतिक समीकरण बदलने के संकेत दिए हैं। जहां अन्य प्रत्याशियों की रैलियों में अपेक्षाकृत कम भीड़ दिखी, वहीं इस निर्दलीय प्रत्याशी की रैली में उमड़ा जनसैलाब एक नई राजनीति के उदय का संकेत दे रहा है।

नगर पंचायत के नागरिकों ने कहा कि—

“हमें ऐसे नेता की जरूरत है जो हमारे बीच से हो, हमारी समस्याओं को समझे, और बिना किसी राजनीतिक स्वार्थ के काम करे। सुभद्रा सोनू तिवारी इस कसौटी पर खरी उतरती हैं।”

आगामी चुनाव में बन सकती हैं प्रमुख दावेदार

नामांकन रैली के इस अपार जनसमर्थन को देखते हुए अब यह स्पष्ट हो चुका है कि सुभद्रा सोनू तिवारी मल्हार नगर पंचायत चुनाव की एक मजबूत दावेदार हैं। चुनावी माहौल गर्म हो चुका है, लेकिन जिस तरह से जनता ने उनके प्रति अपना समर्थन जताया है, उससे उनकी जीत की संभावनाएं प्रबल हो रही हैं।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में अन्य प्रत्याशी कैसे अपनी रणनीति तैयार करते हैं और जनता किसे अपने नगर का नेतृत्व सौंपती है। लेकिन एक बात निश्चित है कि मल्हार नगर पंचायत का यह चुनाव ऐतिहासिक होने जा रहा है।

Related Posts

तहसीलदार ने शराब बिक्री करने वाले के घर मारी रेड, अब कोचियों सहित पुलिस और आबकारी विभाग में हड़कंप।

विमल कांत की रिपोर्ट Hindtimes news मस्तूरी/पचपेड़ी:क्षेत्र में लगातार अवैध महुआ शराब की बिक्री जोरों से चल रही है लगातार पचपेड़ी क्षेत्र के कई ग्रामों में कच्ची महुआ शराब की…

न.पं.मल्हार में विवाद खत्म,विकास कार्यों के लिए अध्यक्ष और सीएमओ में बनी सहमति,अध्यक्ष पति और राजकुमार वर्मा के खिलाफ दायर की गई सभी शिकायतें औपचारिक रूप से वापस ले लीं

विमल कांत की रिपोर्ट Hindtimes news मल्हार – नगर पंचायत मल्हार में पिछले कुछ समय से अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) के बीच चले आ रहे विवाद का…

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You Missed

तहसीलदार ने शराब बिक्री करने वाले के घर मारी रेड, अब कोचियों सहित पुलिस और आबकारी विभाग में हड़कंप।

तहसीलदार ने शराब बिक्री करने वाले के घर मारी रेड, अब कोचियों सहित पुलिस और आबकारी विभाग में हड़कंप।

न.पं.मल्हार में विवाद खत्म,विकास कार्यों के लिए अध्यक्ष और सीएमओ में बनी सहमति,अध्यक्ष पति और राजकुमार वर्मा के खिलाफ दायर की गई सभी शिकायतें औपचारिक रूप से वापस ले लीं

न.पं.मल्हार में विवाद खत्म,विकास कार्यों के लिए अध्यक्ष और सीएमओ में बनी सहमति,अध्यक्ष पति और राजकुमार वर्मा के खिलाफ दायर की गई सभी शिकायतें औपचारिक रूप से वापस ले लीं

नगर पंचायत मल्हार  सीएमओ मनीष ठाकुर पर पुर्व मंडल महामंत्री राजकुमार वर्मा ने गाली गलौज की आरोप  लगाकर की शिकायत

नगर पंचायत मल्हार  सीएमओ मनीष ठाकुर पर पुर्व मंडल महामंत्री राजकुमार वर्मा ने गाली गलौज की आरोप  लगाकर की शिकायत

मल्हार नगर पंचायत में अध्यक्ष और सीएमओ के बीच पीआईसी गठन को लेकर बढ़ा विवाद, दोनों ने लगाए गंभीर आरोप

मल्हार नगर पंचायत में अध्यक्ष और सीएमओ के बीच पीआईसी गठन को लेकर बढ़ा विवाद, दोनों ने लगाए गंभीर आरोप

अदाणी फाउंडेशन द्वारा अभिभावक प्रतीक्षालय का भवन निर्माण जवाहर नवोदय स्कूल मल्हार में किया गया

अदाणी फाउंडेशन द्वारा अभिभावक प्रतीक्षालय का भवन निर्माण जवाहर नवोदय स्कूल मल्हार में किया गया

जिला सहकारी केन्द्रीय बैक की शाखा जयरामनगर में खोलने विभागीय सीईओ को दामोदर कांत ने सौपा ज्ञापन।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैक की शाखा जयरामनगर में खोलने विभागीय सीईओ को दामोदर कांत ने सौपा ज्ञापन।