

विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news मल्हार-सत्य निज नाम बोध संस्थान पोडी (राछा) नवागढ के तत्वावधान मे ।एवं सत्य निज नाम बोध संस्थान के संस्थापक गुरुदेव सत्य कबडडी दास जी एवं गुरू माता सत्य लीला देवी जी के पावन सानिध्य मे एक विगत सत्रह वर्षो से 14 जनवरी को नगर पंचायत मल्हार में नशा मुक्ति जनजागरण रैली का आयोजन होते आ रहा है । इस कार्यक्रम मे पूरे छत्तीसगढ के विभिन्न जिलो के साथ-साथ अन्य राज्यो से सत्य निज नाम बोध संस्थान के भक्त गण हजारों की संख्या मे आते है। और नशा सेवन के विरुद्ध जन जागरण रैली निकालकर लोगो को इसमें होने वाले दुसप्रभाव के बारे मे बताते है एवं लोगो से नशा छोड़ने को अपिल करते है एवं शाम को अतिथि स्वागत एवं गुरू भेंट कर रात्रिकालीन सत्संग करते है

सत्य निज नाम परिवार नगर पंचायत मल्हार के आयोजक बताया की इस वर्ष रैली के कार्यक्रम मे थोड़ा फेर बदल किये हैं इस वर्ष रैली को दोपहिया तथा चार पहिया वाहनो द्वारा 14 जनवरी 2025 को सुबह 10:30 बजे से जोंधरा चौंक मस्तूरी से , डिडनेश्वरी मंदिर मल्हार के पास बने सत्य निज नाम सत्संग भवन तक रैली निकाल कर लोंगो को जागरूक करेंगे तत्पश्चात शाम 03 बजे अतिथि स्वागत शाम 05 बजे गुरू तथा सत्संग सम्मेलन का आयोजन किया गया है इस सत्संग मे संत श्री ईश्वर साहेब जी कबीर आश्रम फलोदी जिला जोधपुर राजस्थान से तिलक राम साहू जी मल्हार वाले जो वर्तमान मे कोरबा मे रहते है ।एवं संस्थान के वक्ताओ द्वारा सत्संग उद्धबोधन होगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – मनीष कुमार ठाकुर CMO नगर पंचायत मल्हार कार्यक्रम के अध्यक्षता सइदअक्तर टी आई थाना मस्तुरी विशिष्ट अतिथि ओंकारधन दिवान पुलिस चौकी प्रभारी मल्हार अनिल कैवर्त जी नगर पंचायत मल्हार लक्ष्मण कांत ठा. सुरेन्द्र सिंह क्षत्री जी नगर पंचायत मल्हार के साथ-साथ नगर के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।


