विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news क्रिकेट खेल प्रतियोगिता में टीम छत्तीसगढ़ के नदियों/ प्राकृतिक धरोहर के नाम पर रखी जावेगी. (इन्द्रावती से टीम विभागवार होंगे/महानदी भवन, नवा रायपुर एवं पुराना रायपुर के अन्य शासकीय विभाग से टीम लिया जावेगा).
यह प्रतियोगिता पूर्णतः नवा रायपुर एवं पुराना रायपुर के शासकीय कार्यालयों में पदस्थ शासकीय कर्मचारियों/अधिकारियों के मध्य आयोजित की जावेगी, जिसमें मंत्रालय, संचालनालय, निगम बोर्ड, आयोग मंडल सहित अन्य शासकीय कार्यालयों की टीम विभागवार भाग ले सकते है। (संविदा दैनिक वेतन भोगी/अनियमित कर्मचारी अगर किसी विभाग से भाग लेते है, तो उस विभाग की ओर से 6 (छः) माह पूर्व का नियुक्ति आदेश प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।जिस विभाग का टीम नहीं बन पा रहा है, वह दूसरे विभाग के खिलाडियों को शामिल कर एक टीम बना सकता हैं, किन्तु उस विभाग का टीम अलग से प्रतियोगिता में शामिल नहीं होगा। संचालनालय और मंत्रालय के टीम अलग-अलग होंगे, दोनों के खिलाड़ियों को मिलाकर टीम का गठन नहीं होगा मंत्रालय में विभिन्न विभागों के शासकीय सेवक आपस में मिलकर टीम गठित कर सकते है ।
क्रिकेट खेल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रवेश शुल्क (सुची) के साथ प्रत्येक प्रतिभागी का विभागीय पहचान पत्र शासकीय कर्मचारी होने का बस पास/नियुक्ति पत्र की छाया प्रति / यदि किसी खिलाडी का आईडी उपलब्ध नहीं होने पर सम्बंधित विभाग के किसी भी अधिकारी से प्रमाणित सूचि मान्य होगा और खिलाडी का पासपोर्ट फोटो अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा |
आयोजन के दौरान प्रत्येक खिलाडी को समय समय पर संचालन / आयोजन समिति के मांग पर अपना मूल विभागीय पहचान पत्र / बस पास / नियुक्ति पत्र की छाया प्रति / यदि किसी खिलाडी का आईडी उपलब्ध नहीं होने पर सम्बंधित विभाग के किसी भी अधिकारी से प्रमाणित सूचि को दिखाना अनिवार्य होगा | साथ ही प्रत्येक खिलाडी विभाग के नाम वाले कॉलम में अपने कार्यरत विभाग का नाम एवं विभाग में पदनाम भी अनिवार्य रूप से अंकित करेंगे |क्रिकेट में मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों को ड्रेस कोड में खेलना अनिवार्य होगा ड्रेस कोड महिला एवं पुरुष दोनों क्रिकेट टीम के लिए लागु होगी | आयोजन समिति के निर्णय अनुसार मैच के दौरान यदि एक भी खिलाडी ड्रेस कोड में नहीं रहता है तो उस टीम के टोटल स्कोर में से 5 रन कम किया जावेगा |सभी खेलो का पंजीयन ३ दिसंबर से प्रारम्भ होकर 18 दिसंबर रात्रि 12 बजे तक ओपन रहेगी उसके पश्चात किसी भी खेल में पंजीयन नहीं किया जायेगा |
19 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से सभी खेलो का लौट इंद्रावती भवन में निकला जायेगा | जिसमे क्रिकेट के कप्तान और उप कप्तान एवं बैडमिंटन और कैरम के सभी प्रतिभागी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे |
प्रतियोगिता के नियम अनुसार पुरस्कार निर्धारित किया गया हैं (मेन आफ दी मैच, मेन आफ दी सीरीज, बेस्ट बेट्समेन, बेस्ट बॉलर) प्रत्येक लीग मैच नॉक आउट पद्धति से 8-8 ओवर का होगा। सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच 10-10 ओवर का होगा ।प्रतियोगिता Sixit टेनिस बॉल से होगी।
हर मैच नयी गेंद (SIXIT) से होगी जो की संचालन समिति द्वारा प्रदाय किया जावेगा | मैच के दौरान बॉल चयन करने हेतु संचालन समिति द्वारा २ नया बॉल दिया जायेगा उसी में से ही कोई एक बॉल का चयन बल्लेबाजी पक्ष को करना होगा |हर मैच में तीन 3 ओवर का सर्कल होगा तथा 01 गेंदबाज अधिकतम 02 ओवर कर सकेगा। सर्कल नियम लागू होने पर 2 खिलाड़ी सर्कल के बाहर होंगे। सर्कल नियम खत्म होने के बाद सर्कल के बाहर अधिकतम 5 खिलाडी ही होंगे। सेमी फायनल एवं फायनल में सर्कल 04 ओवर का होगा और दो बॉलर अधिकतम 3-3 ओवर कर सकेंगे |
प्रत्येक टीम को 15 खिलाड़ियों की सुची अनिवार्यतः पोर्टल में अपलोड करनी होगी| 15 खिलाड़ियों से कम या अधिक खिलाड़ियों की सुची मान्य नहीं होगी। एक प्लेयर एक ही टीम से खेल सकेगा । दो या अधिक टीमों से नाम देने पर खिलाड़ी व टीम दोनों को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा |नो बाल, वाईट बॉल, ओवर थो, लेग बाई पर रन होंगे। एल. बी. डब्ल्यू पर विकेट नहीं होगा। नो बॉल होने पर अगली गेंद पर फ्री हीट होगा।प्रतियोगिता के संबंध में समय-समय पर व्हाट्सएप्प पर जानकारियां उपलब्ध करायी जायेंगी। प्रत्येक टीम के कप्तान एवं उप कप्तान अपना व्हाट्सएप्प मोबाईल नंबर उपलब्ध करावें ।
विवाद के स्थिति निर्मित होने पर संचालन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ।
प्रतियोगिता में अधिकतम 64 टीम भाग ले सकेगी, कम से कम 32 टीम होने पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा, टीम अपना बेट, खेल किट अपने साथ में लावें ।
महिला क्रिकेट टीम इस वर्ष सुपर 8 होगा अर्थात महिला टीम में 8 खिलाडी प्लेयिंग टीम में शामिल होंगे और २ अतिरिक्त खिलाडी होंगे इस प्रकार पोर्टल में अधिकतम 10 महिला खिलाडी का नाम देना अनिवार्य होगा | एक विभाग से टीम नहीं बनने पर अधिकतम ३ विभाग मिलकर महिला टीम तैयार कर सकते है |
प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक: 23 दिसंबर 2024, दिन सोमवार को प्रारंभ होगी। टीम को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिनाँक 18-12-2024 तक अपने टीम, प्लेयर का रजिस्ट्रेशन करके पेमेंट करना अनिवार्य होगा तभी एनपीएल 2024 में टीम एवं खिलाडी क्वालीफाई कर पायेगी |
इस आयोजन में प्राइवेट कंपनी / गैर शासकीय कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों / अधिकारियो को शामिल नहीं किया जायेगा |







