विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news मस्तूरी। जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुकुलकारी में दिनांक 27/11/2024दिन बुधवार को प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी बड़े ही उत्साह के साथ राऊत नाच महोत्सव होगा, यह आयोजन ग्राम पंचायत सुकुलकारी के रावत नाच महोत्सव समिति के तत्वधान में किया जाएगा जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। राऊत नाच महोत्सव में प्रथम पुरस्कार 7051 दुसरा पुरस्कार 5051एवं तिसरा पुरस्कार ₹3051व चौथा पुरस्कार 2051रुपए रखा गया है। एवं प्रत्येक दल को सांत्वना 1051रूपैय पुरस्कार दिया जाएगा।








