विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news मस्तूरी मण्डल मल्हार के अंतर्गत आज दिनांक 16/11/2024 को शक्ति केंद्र ठाकुरदेवा के बूथ क्रमांक 230,231 मे बूथ कमेटी का गठन के विषय मे चर्चा किया गया जिसमें सभी कार्यकर्ताओ के साहमति से बूथ पदाधिकारी का नियुक्ति किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से बूथ गठन प्रभारी लोकनाथ बंजारे सहयोगी रामकुमार पटेल, व्यास नारायण पटेल जी, इतवारी राम साहू, संतोष कुमार साहू, लक्ष्मण साहू, रामजी साहू, श्यामरतन ध्रुव, लोक प्रजापति, नोहर साहू,जानू साहू, राम पटेल, ननकू प्रजापति,एवं समस्त कार्यकर्ताओ गण उपस्थित रहे।








