विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news मस्तूरी।भारतीय किसान संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान हित को लेकर निरंतर प्रयासरत रहता है एवं समय समय पर किसानों के मुद्दो को आंदोलनों एवं ज्ञापनों के माध्यम से सरकार के समक्ष उठाते रहता है। भारतीय किसान संघ किसानों के प्रमुख विषयों को ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम मस्तूरी तहसीलदार को अवगत कराते हुए कहा कि,तत्काल कार्यवाही करते हुए निराकरण करेंने की अपिल किया है। जिनमें उन्होंने 18बिंन्दुओ में प्रमुख मांगे मांग की है। जिसमें संघ के
सत्येंद्र बंजारे ,महेंद्र पटेल, यदुनंदन प्रसाद वर्मा,
गौतम भार्गव, सौरभ पटेल,योगेश पटेल,राघवेंद्र चंदेल,धनसाय कैवर्त,लोकेश पटेल,कुशल पटेल,संजीव भागव,अर्जुन यादव आदि उपस्थित रहे।









