विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes newsमस्तूरी मल्हार/7 छत्तीसगढ बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अमिताभ श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल लोकेश देव के निर्देशन एवं मार्गदर्शन 10 एसोसिएट एनसीसी अधिकारी के द्वारा वार्षिक प्रशिक्षण छात्र क्रेडेट को दिया जाने वाला वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 से 29 अक्टूबर तक किया जाएगा जिसके अंतर्गत सीनियर डिविजन व सीनियर विंग एवं जूनियर डिविजन व जूनियर विंग का संयुक्त रूप से

आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ मल्हार स्थित नवोदय विद्यालय में किया गया जा रहा है जिसमें आज प्रथम दिवस शिविर में शामिल होने आए समस्त छात्र क्रेडेट्स का दस्तावेज परीक्षण जांच पल उपरांत उन्हे शिविर में बिलासपुर जिले के दस विद्यालय एवं सात महाविद्यालयों से कुल 400 कैडेट में शामिल हुए है दस्तावेज परीक्षण के लिए सूबेदार, मेजर, इस दस दिवसीय इस शिविर में छात्रों को पीटी, ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, फायरिंग, फील्ड क्रॉप एवं बैटल क्रॉप, के अलावा एनसीसी पाठ्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विषयों की जानकारी व प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।








