जिला ब्यूरो आशीष ताम्रकार की रिपोर्ट
Hindtimes news छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया श्री विष्णु देव साय के द्वारा आज राज्य के शिक्षकाे एवं कर्मचारियों काे 01 अक्टूबर 2024 से 04 % महंगाई भत्ता देने की घाेषणा साेशल मिडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है, जिसका छत्तीसगढ़ वाणिज्य व्याख्याता संघ के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु प्रसाद साहू ने स्वागत किया है, लेकिन छत्तीसगढ़ के विष्णु सरकार ने माेदी की गारंटी के तहत केन्द्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता देने की घाेषणा किया गया था

लेकिन वह पुरा हाेते हुए नही दिख रहा है, ये माेदी जी के गारंटी का खुला उल्लघंन है, जिससे छत्तीसगढ़ के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारियों काे निराशा हुई है,माेदी की गारंटी काे लागू कराने के लिए चरण बद्ध तरीके से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा आंदोलन का आगाज किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ वाणिज्य व्याख्याता संघ ने भी मांगाे काे लेकर आंदोलन किया है,, सरकार काे चाहिए कि माेदी की गारंटी काे पूर्ण करते हुए केन्द्र के समान महंगाई भत्ता दिया जाये, 01 अक्टूबर 2024 काे घाेषित आदेश महंगाई भत्ता के आदेश के साथ देय तिथि से एरियर राशि प्रदान करने का आदेश भी जारी किया जा रहा इस सबंध में छत्तीसगढ़ वाणिज्य व्याख्याता संघ के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु प्रसाद साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष ममता वाडदे , गीता नायर, प्रदेश संचालक खाेमन लाल साहू, प्रदेश सचिव विवेक धुर्वे, प्रदेश संरक्षक जगदीश दिल्लीवार , शिवशंकर सिंह ( बस्तर), भारती साहू ( राजनांदगांव), चंद्रकला साहू ( सरगुजा), जीसी देवांगन( जांजगीर चापा), मधुसूदन (बीजापुर), रवि गुप्ता( कवर्धा), अनिल जैन( जगदलपुर), रश्मि पटेल( रायपुर) चेतना गुप्ता( रायपुर), सुधीर दूबे( जशपुर), नवीन साहू ( धमतरी), मिताली ( डाेंगरगांव), एल एन साहू ( बेमेतरा), माेना प्रधान( दुर्ग), रामनारायण शर्मा( कांकेर), अजय चंद्राकर( महासमुंद), वृत्युंजय भारती (धमतरी), श्यामद्ववेदी( महासमुंद), सीबा(बालाेद), दीपक ( रायगढ़), याेगेश्वर दिवान ( गरियाबंद), विनय साहू ( दंतेवाड़ा), उमाशंकर साहू ( दंतेवाड़ा), वासु देवांगन ( मानपुर- माेहला) एवं अन्य सभी पदाधिकारियो ने माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग किया







