विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news धमधा में गांजा की बिक्री करते दो आरोपियों को धमधा बस स्टैंड में पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों को धारा 20 (इ) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।थाना प्रभारी निरीक्षक पीडी चन्द्रा ने कह कि 15 अक्टूबर को आरोपी राजेन्द्र महाकुल द्वारा रामसाय को फोन में कहा कि तुम धमधा बस स्टैण्ड में मिलो मैं वहीं गांजा का पैकेट लेकर मिलूंगा तब 15 अक्टूबर को सुबह के समय धमधा बस स्टैण्ड में राजेन्द्र महाकुल का इंतजार कर रहा था, उसी समय राजेन्द्र महाकुल 24 पैकेट गांजा लेकर आया। इसमें से रामसाय 2 पैकेट को 9 हजार रु. में दिया और दो पैकेट को राजेन्द्र महाकुल अपने पास रखा। इसके बाद आरोपी अपने गांजा पैकेट को विक्री करने ले जाने के लिये बस का इंतजार करते खड़े थे। इसी दौरान पुलिस बस स्टैण्ड धमधा में जाकर रामसाय पटेल एवं राजेन्द्र महाकुल को रंगेहाथ पकड़कर कार्रवाई की हैं। इनके कब्जे से 4 किलो गांजा कीमती करीबन 40 हजार रूपये की मिली है। आरोपियों पर धारा 20 (इ) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया









