

आशीष ताम्रकार
hindtimes news भगवान राम ने किया रावण का वध
धमधा नगर मे निकली गई भव्य शोभायात्रा।
नवरात्रि के बाद दशहरा विजयदशमी यानी बुराई पर अच्छाई की जीत अधर्म पर धर्म की जीत असत्य पर सत्य की जीत विजय का पर्व दशहरा भारत के सबसे महत्वपूर्ण और बड़े त्यौहार में से है एक है मानता है कि इस दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध किया था तभी से लोग हर साल अश्वनी मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा के रूप में मनाया जाते हैं

इस दिन रावण के पुतले का दहन किया जाता है, रावण, का पुतला दहन किया 30फीट का रावण का दहन किया धमधा के तमेर पारा के रामलीला मंडली के द्वरा कार्यक्रम किया गया रावण वध का कार्यक्रम किया गया मंच पर उसके बाद राम भगवान ने रावण का द ह न किया गया। लोग एक दूसरे को बधाई किये सोन् पप्ता देकर भी और तिलक लगा कर एक दूसरे। को बधाई दिये नगर पंचायत के द्वरा पुरी तैयारी किये गये थे और आतीज बाजी भी बहुत किये गये चारो ओर अतिज बाजी हि दिखाई दे रहा था धमधा के आस पास मे भी रावण का द ह न किया हुआ। धमधा के दहशरे को देखने आज पास के गांव के लोग बहुत आते है धमधा मे लाखो मे लोग इस दशहरे को देखने आते इस लाखो के भिड़ को समानने के लिए पुलिस प्रशासन के कर्मचारी मौजूद थे साथ हि साहता केंद्र भी खोला गया था अगर कोई जानता को परसानी आते है तो वहा जाकर मदद ले सके नगर पंचायत के लोग भी भी देख रख मे मौजूद थे। धामधा नगर दशहरा आज पास के मे बहुत जाना जाता है क्यो की ये पुरी रात चलता है सुबह तक चलने वाला दशहेरा रहता है। धामधा मे शांति पूर्ण से इस पर्व मनाया गया


