आशीष ताम्रकार की रिपोर्ट
Hindtimes news धमधा/थाना अंतर्गत ग्राम जाताघर्रा में असामाजिक तत्वों द्वारा ग्राम में स्थापित दुर्गा माता की मूर्ति स्थान के पंडाल को आग के हवाले कर दिया व ज्योती क्लश पर तोड़ फोड़ कर दिया जिससे पूरा गांव आरोपियों के लिए आक्रोशित हो गया । वही इस मामले को लेकर पूरा गांव धमधा थाने पहुंचा जहा थाना प्रभारी पी डी चंद्रा ने तत्काल इस मामले में 2 लोगो को गिरफ्तार कर अपराधिक मामला दर्ज किया और बाकी और लोगो के खोज में लगी है। वही इस मामले में ग्रामीणों ने इस कृत्य को अपने आस्था और विश्वास के साथ खिलवाड़ बताया है जिसके ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
बता दें की ग्राम जाताघर्रा के ग्रामीणो ने आरोपियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां की ग्राम जाताघर्रा टमाटर की खेती के लिए जहां पर टमाटर दलालों के द्वारा बुलाए गए युपी व अन्य राज्यों से हमाल व ट्रक ड्राइवर आते हैं जिनके द्वारा खतरनाक हथियार आरोपियों द्वारा मंगाए जाने की बात करते हुए उनके घरों की तलाशी लेने थाना में गुहार लगाई है।
वहीं कुछ ग्रामीण का कहना है की गांव में अवैध शराब की खरिदी बिक्री भी होती है जिसके चलते असामाजिक तत्वों का उत्पाद बढ़ा हुआ है। शराबियों को अक्सर देवी देवताओं के मंदिर व अन्य स्थानों पर सार्वजनिक रुप से शराब पीते देखा जा सकता है।
फिलहाल दो आरोपी को धमधा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है








