आशीष तम्रकार जिला ब्यूरो,
Hindtimes news थाना धमधा पुलिस टीम ने दुकान व अन्य स्थानों में चोरी करने वाले शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अमन कुमार बंजारे डुमरडीह वार्ड नंबर 9 उतई थाना उतई जिला दुर्ग ,विशाल निषाद रूआबांधा भिलाई जिला दुर्ग में हुई।
धमधा थाना प्रभारी पीडी चंद्र ने बताया कि ग्रामिण क्षेत्रों में रात्रि में बाईक पेट्रोलिंग (गश्त) कराया जा रहा हैं जिसके चलते दिनांक 01.09. 2024 को थाना धमथा यो बाईक पेट्रोलिंग (गस्त) पार्टी (आर. दिनेश डहरिया, प्रशांत साहू एवं एवन बंछोर) के द्वारा रात्रि गश्त ड्युटी करने निकला था तभी रात्रि में बसनी चौक के होटल एवं फल दुकान में आरोपियों (चोर) अमन कुमार बंजारे पिता राजेश खन्ना उम्र 21 साल सा. डुमरडिह वार्ड नंबर 09 उत्तई थाना उतई जिला दुर्ग (छ.ग.) एवं विशाल निषाद निवासी रुआबांधा भिलाई के साथ मिलकर चोरी के उद्देश्य से दुकान अंदर घुसकर गल्ला में रखे नगदी पैसा एवं इंडक्शन को चोरी कर लिया था जिसे थाना धमधा के थाईक पेट्रोलिंग के द्वारा मौके पर जाकर पकड़ा गया एवं आरोपी विशाल मौके से फरार हो गया जिसे 24 घंटे के अंदर धमधा पुलिस के द्वारा पकड़ा गया। उक्त चोरी से पूछताछ करने पर बताया गया कि धमधा में होने वाले चोरी जैसे बड़ी से बड़ी वारदातो को हम ही लोगों के द्वारा अंजाम दिया जाता था बताया हैं जिससे धमया के कई चोरी का खुलासा हुआ है। प्रार्थियो के रिपोर्ट पर उक्त आरोपियो के खिलाफ थाना धमधा धारा 331 (4), 305 थी एन एस का अपराध कायम कर दिनांक 02.09.2024 के गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को देकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया ।








