विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चकरभाठा के बच्चों के द्वारा शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता मे शानदार प्रदर्शन करते हुए संभाग मैं बिलासपुर जिला का प्रतिनिधित्व करेगें । ज्ञात हो कि राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक स्तरीय एवं जिला स्तरीय पर किया जा रहा है जिसमें जीतने वाले खिलाड़ी को संभाग स्तर पर जिला का प्रतिनिधित्व करने को मिलेगा। बिल्हा ब्लॉक के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय चकरभाठा के कक्षा 9वी के छात्रा कुमारी आर्या दुबे एवं कुमारी सौम्या तिवारी द्वारा बैडमिंटन अंदर 17 में ब्लॉक लेवल से जीत हासिल कर जिला स्थलीय खेल में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए

अब संभाग स्तर पर जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे जिनका मैच 7 अगस्त को जांजगीर चांपा में खेला जाएगा। इसी तरह शाला के ही 12वीं के छात्र प्रियांशु कंवर एवं हिमांशु हिलोलकर ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता जीतकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अब बिलासपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए रायगढ़ में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विद्यालय के खेल प्रभारी आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि इससे पहले भी इस विद्यालय के बच्चों द्वारा राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया गया है। शाला के प्रभारी प्राचार्य मनोज यादव वरिष्ठ व्याख्याता सतीश तिवारी द्वारा बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।








