विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news24x7 नगर पंचायत मल्हार में मवेशियों से फसलों को होने वाले नुकसान से बचने के लिए ठाकुरदेव प्रांगण में किसान बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई ।किसानों ने अपनी समस्याओं को साझा किया और आवारा मवेशियों से फसल बचाव के उपाय सुझाए। इस बैठक में, नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि धनेश्वर कैवर्त,वार्ड पार्षदगण, भाजपा महामंत्री राजकुमार वर्मा और सभी किसानो ने मिलकर इस समस्या का समाधान पर सहमति व्यक्त की।

जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान होता है।
किसानों की समस्याओं को सुनना और आवारा मवेशियों से फसलों को बचाने के लिए उपाय तलाशना बैठक में किसानों और नगर पंचायत के प्रतिनिधि के बीच सहमति बनी कि मिलकर इस समस्या का समाधान किया जाएगा।
किसानों ने सुझाव दिए कि आवारा मवेशियों को पकड़कर व्यवस्थित रखा जाए।नगर पंचायत मल्हार के जन प्रतिनिधियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि वह आवारा मवेशियों की समस्या के समाधान के लिए जल्द ही उचित कदम उठाएगा।
किसानो ने फसलों को मवेशियों से बचाव के लिए सुझाव दिए किसान बैठक में मवेशियों से फसलों को होने वाले नुकसान से बचने व मवेशियों के सुरक्षा व्यवस्था पर व्यापक चर्चा हुई। नगर पंचायत मल्हार में जनप्रतिनिधि और किसानो की नगर में पहली बैठक आयोजित हुई क्षेत्र के विकास और प्रगति के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।यह बैठक स्थानीय जनप्रतिनिधि और किसानों के बीच एक बेहतर संबंध स्थापित करने और मल्हार के विकास के लिए एक साथ काम करने का अवसर प्रदान करती है।
इस बैठक मे भाजपा महामंत्री राजकुमार वर्मा, नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धनेश्वर कैवर्त,भाजपा नेता अरविंद साहू,पूर्व पार्षद रवि कैवर्त,रामपल भारद्वाज,पार्षद प्रतिनिधि रंजन साहू, विष्णु कैवर्त, आशुतोष वर्मा, पीयूष पाटले,मनराखन कैवर्त, सुजित राजभानू,मिथून यादव,,वरिष्ठ किसान अवध ,रामन रजक, बडे साहू हिरालाल निर्मरलकर,हिरा कोटवार वरिष्ठ पत्रकार, हरिशंकर पांडेय,विमल कांत,गणेशदत्त राजू सहित मल्हार नगरपंचायत के सभी वरिष्ठ किसान शामिल रहे।








