
विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news24x7 नगर पंचायत मल्हार में विगत एक सप्ताह से वार्ड क्र 12 पशु चिकित्सालय के सामने वाली ट्रांसफार्मर फेल हो गयी थी जिसके कारण बुधवारी बाजार मे स्थित पानी टंकी मे पानी सप्लाई ठप हो गयी थी इस कारण वार्ड क्र 08,09,12,13 के निवासियों को पीने के पानी के लाले पड़ गये थे ।वार्ड क्रमांक 08 नवा तालाब के पास स्थित ट्रांसफार्मर भी कल खराब हो गयी
स्थिति को देखते हूए नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि धनेश्वर कैवर्त सभापति आशुतोष वर्मा,भाजपा युवा नेता मिथुन यादव पार्षद रामफल कांत शुभम पाटले ने मस्तुरी तथा मल्हार सबस्टेशन के अधिकारियों लगातार संपर्क कर एक दिन मे ही दोनो ट्रांसफार्मर को लगवा दिया,ट्रांसफार्मर लाने से लेकर लगाने तक ये सभी जनप्रतिनिधि डटे रहें इनकी सक्रियता से लाइन शुरू हुयी तथा पानी की दिक्कत से निजात मिली
इनकी मेहनत और लगन देखकर वार्डवासियों ने हर्ष ब्यक्त किया ।







