
आशीष ताम्रकार
Hindtimes news धमधा/ 46 लाख का फ्लिपकार्ट सामानों के घोटाले मे फरार चल रहे मुख्य आरोपी को धमधा पुलिस ने नोएडा (उत्तरप्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पूर्व में 8 आरोपियों को धमधा पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। धमधा टीआई पी डी चन्द्रा ने कहा की वर्ष 2023 में फ्लिपकार्ट कंपनी के आनलाइन सामानों का 46 लाख रुपए गबन करने वाले मुख्य आरोपी अरविंद वर्मा (34वर्ष) निवासी कोहका भिलाई घटना के बाद से फरार था। आरोपी का टावर लोकेशन के आधार पर पता चला कि फरार आरोपी अरविंद नोएडा (उत्तरप्रदेश) में छिपा है। इसके बाद संयुक्त टीम को रवाना किया गया। जहां से उसे पकड़कर लाया गया। आरोपी के कब्जे से चार नग सिलबंद कार्टून सामान को जब्त किया है। धमधा क्षेत्र में हो रहे क्राईम में लगातार अंकुश लगाने का प्रयास धमधा थाना प्रभारी पी डी चंद्रा द्वारा किया जा रहा है जिससे क्षेत्र में क्राईम करने वाले आरोपीयो पर भय का माहौल बना हुआ है।

