विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news बिलासपुर। संभाग स्तरीय शालेय कराटे क्रीड़ा प्रतियोगिता मुंगेली जिला में आयोजित होना था परन्तु राजनितिक दवाब के कारण संसोधित करते हुए बिलासपुर जिला में डी.पी. विप्र महाविद्यालय में 24-08-2024 को आयोजित किया ताकि बड़े-बड़े स्कूल के बालिका खिलाडियों के माता- पिता से बड़ी रकम लेकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन कराया गया ,और जो बालिकाएं ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में हार चूँकि हैं वह बालिकाओं को जिला / संभाग में चयनित किया गया एवं -50 कि. ग्रा में हारने वाली बालिका खिलाडी को 68 कि.ग्रा वजन वर्ग में राज्य स्तर के लिए चयनित कर लिया गया, जो नियमता बहोत गलत हैं राज्य स्तर प्रतियोगिता में वजन जांच के दौरान वह खिलाडियों को बहार कर दिया जायेगा फिर बिलासपुर संभाग के नाम पर प्रश्न चिन्ह लगेगा कि बिना जाँच करे टीम राज्य स्तर पर कैसे आई, शिकायत कर्ता ने कहा है कि टीम राज्य स्तर प्रतियोगिता में जाने से पहले टीम गठित कर जांच किया जाये एवं आयोजन समिति के ऊपर कार्यवाही कि जाये ताकि खेल में हो रहे फर्जी वाड़े को रोका जा सके।
बताते चलें कि बिलासपुर जिला में शासकीय विद्यालय लगभग 500 संख्या से अधिक हैं एवं शासन के द्वारा निर्मित जिला खेल परिसर व इंडोर स्टेडियम बहतराई बिलासपुर में होने के बावजूत डी.पि विप्र महाविद्यालय में हि संभाग स्तरीय कराते प्रतियोगिता कराया गया यह विचारधीन हैं, इस फर्जी वाले की शिकायत छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव खेत्रो महानंद ने बिलासपुर कलेक्टर से की है।







