
विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news कोटा/यादव ठेठवार समाज केंदाराज के द्वारा कोटा विधानसभा के लखोदना गांव मे प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं बिलासपुर सांसद श्री तोखन साहू ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना के तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि यादव समाज का गौरवशाली इतिहास है। यह समाज भगवान श्रीकृष्ण के वंशज हैं

जो धर्म एंव सत्य का साथ देने के लिए पुजे जाते है, साथ ही श्रीमद्भागवत गीता के माध्यम से कर्म की प्रधानता का संदेश दिये हैं। जिसका हम सभी लोगो को अपने व्यक्तिगत जीवन में अनुशरण करना चाहिए। सनातन धर्म की मान्यतानुसार गौ माता में तैतीस करोड देवी – देवताओ का वास होता है ऐसे पवित्र कार्य से सनातन धर्म की सम्मान में वृद्धि करने वाले हमारे यादव समाज का मैं बहुत आदर- सम्मान करता हूं । इस समाज की लोक संस्कृति जैसे राऊत नाचा, बास गीत, सुहाई बाधने जैसे समृद्ध पंरपरा छत्तीसगढ को राष्ट्रीय पटल पर हमे गौरवान्वित कराती है।
इस प्रतिभा सम्मान समाज में प्रतिभाशाली युवाओ की उपलब्धियों को देखर मन प्रफुल्लित हो रहा है क्योकि ये युवा साथी शिक्षा के माध्यम से समाज को गढेंगें। मंत्री जी ने सभी प्रतिभावान युवाओ को बधाई दिए और यादव समाज ( ठेठवार) के सामुदायिक भवन के लिए दस लाख राशि देने की घोषणा किए हैं।
