विमल कांत की रिपोर्ट
मस्तूरी । ग्राम टिकारी की गर्भवती ने बीच रास्ते में बच्चे को जन्म दिया, डायल 112 में अपनी ड्यूटी कर रहे आरक्षक और चालक की सूझबूझ से जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, रविवार को दोपहर में टिकारी निवासी एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी। सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची। गांव की मितानिन व महिला के परिजन डायल 112 वाहन मे बैठकर प्रसव के लिए अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में महिला ने स्वस्थ बच्चे (लड़का) को जन्म दिया। डायल 112 के आरक्षक दिनेश निराला,और चालक विनय कुमार ने मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूता एवं नवजात को भर्ती कराया है, जहां दोनों स्वस्थ हैं। परिजनों ने टिम 112को धन्यवाद ज्ञापित किया।









