विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news मस्तूरी क्षेत्र के किसान खाद, बीज और केसीसी ऋण के लिए भटक रहे है। सेवा सहकारी समितियों के अधिकारीयों व प्रबंधक की मनमानी से किसानों बंधु परेशान हैं,क्षेत्र के किसानों ने जिला पंचायत सदस्य दामोदर कांत को बताया कि अभी तक खेती किसानी के दिन होने के बाद उन्हें केसीसी ऋण, खाद बीज का वितरण नही किया गया है। सहकारी समिति के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के किसानों ने इसे लेकर गहरी चिंतित में हैं।जिला पंचायत सदस्य दामोदर कांत ने इस मामले में जब किसानों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि सोसायटी से खाद नही मिलने पर मजबूरन उन्हें मार्केट से ओवर रेट में खाद खरीदना पड़ रहा है, जिससे दोहरी मार पड़ रही है। किसानों की समस्या की ओर सरकार को जल्द निर्णय लेकर व्यवस्था पर निगरानी रखने की आवश्यकता है। जिससे उनकी परेशानी दूर हो सके, वही दामोदर कांत ने यह भी कहा की किसानों की समस्याओं का निराकरण जल्द नहीं हुआ तो वे क्षेत्र के किसानों के साथ आंन्दोलन व धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपेंगे।








