

मस्तूरी से विमल कांत की रिपोर्ट
मस्तूरी /वर्तमान में पूरा प्रदेश भीषण गर्मी के चपेट में है और पूरा प्रदेश इस गर्मी से हालाकान है। आपके अधीनस्थ क्षेत्र मस्तुरी में लगातार घंटो तक बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है जिससे मस्तुरी वासी इस भीषण गर्मी में हालाकान हो रहे है। इस हालाकान करने वाली गर्मी में ग्रामीण लोगों के लिये केवल पंखा कुलर ही एक मात्र सहारा होता है किन्तु मस्तुरी में अघोषित बिजली कटौती कर के आवश्यक सहारा भी छिना जा रहा है। गर्मी में बिजली का लगातार बंद होना एवं कटौती होने से क्षेत्रवासीयो में घोर निराशा एवं आकोश व्याप्त है।जिसे यथाशीघ्र अघोषित बिजली कटौती बंद कर के ग्रामीणो को सुचारू रूप से बिजली सुविधा प्रदान करने ज्ञापन सौंपा गया है।


